भूटान के प्रधानमंत्री की भारत यात्रा

प्रश्न-हाल ही में संपन्न अपनी भारत यात्रा के दौरान भूटान के प्रधानमंत्री श्री लियोंछेन त्शेरिंग तोबगे ने भारत के किन शहरों का दौरा किया?
(a) अहमदाबाद, वाराणसी, आगरा
(b) दिल्ली, अहमदाबाद, बोधगया, आगरा
(c) अहमदाबाद, बोधगया, वाराणसी, आगरा
(d) दिल्ली, अहमदाबाद, वाराणसी बोधगया
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • भारत के प्रधानमंत्री के निमंत्रण पर भूटान के प्रधानमंत्री महामहिम लियोंछेन त्शेरिंग तोबगे ने 10 से 18 जनवरी, 2015 के दौरान भारत का आधिकारिक दौरा किया।
  • भूटान के प्रधानमंत्री के भ्रमण के तहत 11 से 13 जनवरी के दौरान अहमदाबाद का दौरा, 14 से 15 जनवरी को नई दिल्ली का दौरा तथा 16 से 18 जनवरी के दौरान वाराणसी एवं बोधगया का दौरा शामिल था।
  • भूटान के प्रधानमंत्री, उनकी पत्नी ओम ताशी डोमा, माननीय विदेश मंत्री रिनजिन दोरजी, माननीय वित्त मंत्री नोरबू वांगचुक तथा भूटान की शाही सरकार के अन्य वरिष्ठ अधिकारी इस दौरे पर उनके साथ थे।
  • अपनी अहमदाबाद यात्रा के दौरान भूटान के प्रधानमंत्री ने वाइब्रेंट गुजरात शिखर बैठक में भाग लिया तथा प्रधानमंत्री श्री मोदी द्वारा गुजरात में शुरू की गयी अनेक सफल परियोजनाओं जैसे-गुजरात इंटरनेशनल फाइनेंस टेल-सिटी (GFIT) सोलर पार्क, कौशल वर्धन केंद्र, साबरमती रिवर फ्रांट, गरिमा पार्क एवं किड्स सिटी का भी दौरा किया।
  • इसके अलावा, भूटान के प्रधानमंत्री ने वाडनगर में बौद्ध स्थलों का भी दौरा किया।
  • 11 जनवरी, 2015 को प्रधानमंत्री त्शेरिंग तोबगे ने अन्य गणमान्य हस्तियों के साथ वाइब्रेंट गुजरात शिखर बैठक के उद्घाटन सत्र को संबोधित किया।
  • 10 जनवरी, 2015 को प्रधानमंत्री त्शेरिंग तोबगे ने प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और व्यापक स्तर के द्विपक्षीय संबंधों के अलावा परस्पर हित एवं सरोकार के क्षेत्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की।
  • भारत और भूटान के प्रधानमंत्री इस बात पर सहमत हुए कि जल विद्युत के क्षेत्र में सहयोग परस्पर लाभप्रद एवं दोनों देशों के लिए बहुत उपयोगी है।
  • दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों ने अंतर सरकारी मॉडल के तहत कुल 2940 मेगावाट की चल रही तीन जलविद्युत परियोजनाओं पर संतोष व्यक्त किया।
  • उन्होंने 10,000 मेगावाट की पहल तथा इस संदर्भ में कुल 2120 मेगावाट की जे.वी. मॉडल की चार परियोजनाओं के शीघ्र कार्यान्वयन के लिए प्रतिबद्धता को दोहराया।
  • 16 से 18 जनवरी के दौरान भूटान के प्रधानमंत्री ने वाराणसी एवं बोधगया का दौरा किया।
  • बोधगया में, भूटान के प्रधानमंत्री को एक विशेष वर्ष के दौरान, जब भूटान के लोग भूटान के चौथे नरेश महामहिम जिग्मे सिंगये वांगचुक की 60वीं वर्षगांठ मना रहे हैं, भारत के लोगों की ओर से उपहार के रूप में बोधि वृक्ष का एक पौधा भेंट किया गया।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail-hi.htm?24662/Official+visit+of+Prime+Minister+of+Bhutan+to+India
http://www.mea.gov.in/incoming-visit-detail-hi.htm?24697/Joint+Press+Release+on+the+Official+Visit+of+Prime+Minister+of+Bhutan+to+India