मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) के 250 वर्ष पूरे

प्रश्न – मझगांव डॉक शिपबिल्डर्स लिमिटेड (एमडीएल) के संबंध में निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) एमडीएल ने 14 मई‚ 2024 को अपनी स्थापना के 250 वर्ष पूरे किए।
(ii) एमडीएल की शुरूआत वर्ष 1774 में एक छोटी सूखी गोदी (ड्राई डॉक) के रूप में की गई थी।
(iii) इसे वर्ष 1934 में एक प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के रूप में निगमित किया गया।
(iv) वर्ष 1960 में सरकार में एमडीएल का अधिग्रहण किया।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (i), (ii) एवं (iii)
(b) केवल (ii), (ii) एवं (iv)
(c) केवल (i), (iii) एवं (iv)
(d) उपर्युक्त सभी
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=2020585

https://mazagondock.in/English/who-we-are

https://mazagondock.in/Index

https://mazagondock.in/English/who-we-are