मणिपुर में एकीकृत कार्गो टर्मिनल का निर्माण

Airports Authority of India undertakes construction of Integrated Cargo Terminal at Imphal airport

प्रश्न-वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की किस के तहत मणिपुर सरकार इंफाल के तुलिहल हवाई अड्डे पर आयात-निर्यात कार्गो टर्मिनल स्थापित करेगी?
(a) एमाइड योजना
(b) एसाइड योजना
(c) कार्गो प्रबंधन योजना
(d) टर्मिनल विकाया योजना
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण, वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के निर्यात योजना हेतु व्यापार इंफ्रास्ट्रकचर (TIIS) के तहत आर्थिक मदद प्राप्त करने के बाद इंफाल हवाई अड्डे पर एकीकृत कार्गो टर्मिनल का निर्माण कराएगा। (11 सितंबर, 2017)
  • वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के एसाइड योजना के तहत मणिपुर सरकार इंफाल के तुलिहल हवाई अड्डे पर आयात-निर्यात कार्गो टर्मिनल स्थापित करेगा।
  • प्रस्तावित एकीकृत कार्गो टर्मिनल से हस्तशिल्प उत्पादों और नष्ट होने वाले सामानों के निर्यात को बढ़ावा मिलने की उम्मीद है।
  • इस आयात-निर्यात कार्गो टर्मिनल से दक्षिण और दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों के साथ बेहतर संपर्क स्थापित होने के साथ-साथ भारत और आसियान देशों के बीच व्यापार में वृद्धि होगी।
  • इस कार्गो टर्मिनल की अनुमानित निर्माण लागत राशि 16.20 करोड़ रुपये है।
  • इसके लिए TIIS के तहत वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा 12.96 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी जा चुकी है।
  • निर्माण हेतु शेष राशि भारतीय विमान पत्तन प्राधिकरण के आंतरिक स्रोतों से एकत्रित की जाएगी।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=67036
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=170667