मणिपुर में 21 परियोजनाओं का उद्‌घाटन और शिलान्यास

प्रश्न – 6 जनवरी‚ 2023 को केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह ने मणिपुर में कितनी लागत राशि की 21 परियोजनाओं का उद्‌घाटन और शिलान्यास किया?
(a) लगभग 1210 करोड़ रुपये
(b) लगभग 1275 करोड़ रुपये
(c) लगभग 1305 करोड़ रुपये
(d) लगभग 1311 करोड़ रुपये
उत्तर – (d)

उद्‌घाटित एवं शिलान्यास की गई परियोजनाएं

  • चूड़ाचांदपुर मेडिकल कॉलेज (लागत-46 करोड़ रुपये)
  • मार्जिंग पोलो प्रतिमा (लागत-39 करोड़ रुपये)
  • संगाईथेल में मणिपुर ओलंपियन पार्क
  • इंफाल-पूर्व में मणिपुर एग्जिबिशन सेंटर
  • राज्य के 5 जिलों में डिस्ट्रिक्ट यूथ‚ स्किलिंग एंड एंप्लॉयमेंट सेंटर‚ फ्रूट प्रिजर्वेशन फैक्टरी‚ नीलाकुयीे आदि।
  • इसके अलावा अमित शाह ने ऐतिहासिक आजाद हिंद फौज मुख्यालय पर 165 फीट ऊंचे तिरंगे का अनावरण किया।
  • यह पूरे पूर्वोत्तर में सबसे ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज है।
  • आजाद हिंद फौज मुख्यालय मोइरांग‚ मणिपुर में स्थित है।
  • उल्लेखनीय है कि मणिपुर में स्थित माउंट हैरियट का नाम बदलकर सरकार ने माउंट मणिपुर कर दिया है।
  • माउंट हैरियट (वर्तमान में माउंट मणिपुर) में महाराजा कुलचंद्र के महामंत्री‚ युवराज और 22 स्वतंत्रता सेनानियों को कैद किया गया था।
  • मणिपुर में 816 करोड़ रुपये की लागत से 325 एकड़ में विस्तारित देश के पहले खेल विश्वविद्यालय का निर्माण किया जा रहा है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=1889193