मदर डेयरी और महाराष्ट्र सरकार में समझौता

Mother Dairy, Maharashtra tie-up for processing plant

प्रश्न-हाल ही में मदर डेयरी फ्रूट्स और वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड और महाराष्ट्र सरकार के बीच एक समझौता हुआ। इस समझौते के तहत महाराष्ट्र के किन क्षेत्रों में एक डेयरी पहल शुरू की जाएगी?
(a) पुणे, औरंगाबाद
(b) नासिक, नागपुर
(c) विदर्भ, मराठवाड़ा
(d) मराठवाड़ा, औरंगाबाद
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 11 सितंबर, 2017 को मदर डेयरी फ्रूट्स और वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड (राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की सहायक इकाई) और महाराष्ट्र सरकार के बीच राज्य में अत्याधुनिक दूध और दूग्ध-उत्पाद प्रसंस्करण संयंत्र की स्थापना हेतु लीज (Lease) समझौते पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौता ज्ञापन के अनुसार नागपुर और मुंबई में बाजारों के लिए दुग्ध उत्पादकों तक पहुंच प्रदान करने हेतु विदर्भ और मराठवाड़ा क्षेत्रों में एक डेयरी विकास पहल शुरू की जाएगी।

संबंधित तथ्य
http://www.thehindubusinessline.com/economy/agri-business/mother-dairy-maharashtratieup-for-processing-plant/article9854434.ece
https://www.indoasiancommodities.com/2017/09/12/4881/