द लिबर्टी मेडल- 2014

प्रश्न- ‘द लिबर्टी मेडल 2014’ निम्न में से किसे प्रदान किया गया?
(a) एच.आर.क्लिंटन (b) मुहम्मद अली
(c) रॉबर्ट गेट्स (d) मलाला युसुफजई
उत्तर-(d)

संबंधित तथ्य

  • मलाला युसुफजई को लिबर्टी मेडल-2014 से फिलाडेल्फिया के राष्ट्रीय संविधान केंद्र में 21 अक्टूबर, 2014 को सम्मानित किया गया।
  • यह सम्मान उन्हें विपरीत परिस्थितियों का सामना करने तथा ऐसे लोगों के लिए आवाज उठाने के लिए दिया गया है जो बुनियादी मानवाधिकारों और स्वतंत्रता से वंचित हैं।
  • ‘नोबल शांति पुरस्कार 2014’ की विजेता मलाला युसुफजई वर्ष 1988 में स्थापित इस अमेरिकी पुरस्कार को प्राप्त करने वाली पहली पाकिस्तानी हैं।
  • मलाला युसुफजई को वर्ष 2011 में पाकिस्तान के ‘राष्ट्रीय युवा शांति’ पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।
  • लिबर्टी मेडल पुरस्कार की स्थापना वर्ष 1988 में अमेरिकी संविधान के दो सौ वर्ष पूरे होने पर की गई थी।
  • इस पुरस्कार को प्राप्त करने वाले पूर्व शख्सियतों में हिलेरी क्लिंटन (2013), मुहम्मद अली (2012), रॉर्बट गेट्स (2011), टोनी ब्लेयर 2010, इत्यादि शामिल हैं।
    लेक वालेसा (Lech Walesa) वर्ष 1989 में इस पदक को पाने वाले पहले व्यक्ति थे।

संबंधित लिंक भी देखें……
http://constitutioncenter.org/libertymedal/recipient_2014.html
http://constitutioncenter.org/libertymedal/support.html
http://www.dawn.com/news/1139759
http://articles.philly.com/2014-10-23/news/55323572_1_malala-yousafzai-liberty-medal-swat-valley