मारूति सुजुकी-करूर वैश्य बैंक साझेदारी

Maruti Suzuki partners with Karur Vysya Bank for flexible financing

प्रश्न-करूर स्थित है-
(a) तमिलनाडु में
(b) आंध्र प्रदेश में
(c) तेलंगाना में
(d) केरल में
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • जून, 2020 में मारूति सुजुकी इंडिया ने नए ग्राहकों के लिए सरल और लचीली वित्तपोषण योजनाओं की पेशकश करने के लिए करूर वैश्य बैंक के साथ साझेदारी किया।
  • योजनाः-
  • साझेदारी के तहत वेतनभोगी और स्व-रोजगार में नियोजित ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराए जाने वाले लोन की पुनर्भुगतान अवधि 84 महीने होगी।
  • यह लोन स्कीम कंपनी के सभी मॉडलों (‘EECO’ को छोड़कर) पर लागू होगी, जिसमें शत-प्रतिशत वित्तीयन की सुविधा होगी अर्थात कोई डाउनपेमेंट नहीं करना होगा।
  • आकर्षक ब्याज दरों के अलावा, साझेदारी गैर-आय प्रमाण (Non-Income Proof) के साथ ग्राहकों को ऋण की पेशकश करेगी।
  • करूर वैश्य बैंक
  • करूर वैश्य बैंक व्यापारी समुदाय के द्वारा शुरू किया गया एक पुराना बैंक है।
  • ‘लक्ष्मी विलास बैंक’ की भांति इसका मुख्यालय भी करूर, तमिलनाडु में है।

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.business-standard.com/article/finance/karur-vysya-bank-joins-hands-with-maruti-suzuki-to-offer-car-loans-120061800037_1.html
https://www.marutisuzuki.com/corporate/media/press-releases/2020/maruti-suzuki-partners-with-karur-vysya-bank-to-offer-consumers

One thought on “मारूति सुजुकी-करूर वैश्य बैंक साझेदारी”

Comments are closed.