मिनामाता समझौते की पुष्टि

Cabinet approves Ratification of the Minamata Convention on Mercury

प्रश्न-मिनामाता समझौता संबंधित है-
(a) पारा
(b) कार्बन मोनोऑक्साइड
(c) लेड
(d) कॉपर
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 7 फरवरी, 2018 को केंद्रीय मंत्रिमंडल द्वारा पारे पर मिनामाता समझौते की पुष्टि को मंजूरी प्रदान की गई।
  • इस मंजूरी के तहत पारा आधारित उत्पादों और पारा यौगिक संबंधी प्रक्रियाओं के संबंध में वर्ष 2025 तक की अवधि निर्धारित की गई है।
  • पारे पर मिनामाता समझौता एक सतत विकास के संबंध में कार्यान्वित किया जाएगा।
  • जिसका उद्देश्य मानव स्वास्थ्य और पर्यावरण को पारे में तथा पारे के यौगिकों के उत्सर्जन से सुरक्षा प्रदान करना है।
  • पारे पर मिनामाता समझौते से उपक्रमों को प्रेरणा मिलेगी कि वे पारा-मुक्त विकल्पों को अपनाएं और अपनी निर्माण प्रक्रियाओं में पारा मुक्त प्रौद्योगिकी का उपयोग करें।
  • इससे अनुसंधान एवं विकास में तीव्रता के साथ ही नवाचार को प्रोत्साहन प्राप्त होगा।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/PressReleseDetail.aspx?PRID=1519591