मिशन प्रीफायर (PREFIRE)

प्रश्न – निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए।
(1) 25 मई‚ 2024 को नासा ने पृथ्वी के धु्रवों से होने वाले ऊष्मा विकिरण के मापन हेतु उपग्रह लांच किया।
(2) नासा ने मिशन प्रीफायर के तहत दो क्लाइमेट उपग्रह में से एक को लांच किया।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) और (2) दोनों
(d) न तो (1) न तो (2)
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • मिशन प्रीफायर (PREFIRE) का अर्थ पोलर रेडियंट एनर्जी इन द फार इन्फ्रारेड एक्सपेरिमेंट है।
  • इस मिशन का मुख्य फोकस पृथ्वी के दोनों ध्रुवों से अंतरिक्ष में ऊष्मा का कितना उत्सर्जन होता है‚ और यह ऊष्मा विकिरण पृथ्वी की जलवायु को कैसे प्रभावित करती है‚ उसका अध्ययन करना है।
  • ध्यातव्य है कि यह वैज्ञानिकों को पृथ्वी के ऊष्मा बजट को बेहतर ढंग से समझने में सहायता करेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://news.satnews.com/2024/06/04/rocket-lab-completes-second-launch-for-nasas-prefire-and-ice-climate-science-mission/

https://www.nasa.gov/event/prefire/

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

This site uses Akismet to reduce spam. Learn how your comment data is processed.