मिशन लाकाडोंग

प्रश्न-मिशन लाकाडोंग किसके उत्पादन में वृद्धि हासिल करने से संबंधित है?
(a) मिर्च
(b) हल्दी
(c) बड़ी इलाइची
(d) छोटी इलायची
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 24 अप्रैल, 2018 को मेघालय सरकार ने 5 वर्षों की अवधि में प्रति वर्ष न्यूनतम 50,000 मीट्रिक टन तक उष्णकटिबंधीय हल्की किस्म के लाकाडोंग हल्दी के उत्पादन में पांच गुना वृद्धि हासिल करने हेतु पांच वर्षीय ‘मिशन लाकाडोंग’ लांच किया।
  • इस मिशन का शुभारंभ मेघालय के राज्यपाल गंगा प्रसाद ने किया।
  • यह मिशन राज्यपाल के सचिवालय की प्रत्यक्ष निगरानी के तहत बागवानी, समुदाय और ग्रामीण विकास विभाग, वन विभाग, नार्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी और मेघालय इंस्टीट्यूट ऑफ एंटरप्रेन्योरशिप के निदेशालय द्वारा कार्यान्वित किया जाएगा।
  • इस मिशन का उद्देश्य लाकाडोंग हल्दी की खेती में शामिल किसानों की आजीविका और आय में सुधार करना है।
  • मिशन का लक्ष्य आगामी 5 वर्षों में वर्तमान 2,577 हेक्टेयर से 6,070 हेक्टेयर तक फसल क्षेत्र दोगुना करना है।

संबंधित लिंक
http://www.ptinews.com/news/9671253_Meghalaya-launches-mission-to-increase-organic-turmeric.html
https://arunachaltimes.in/index.php/2018/04/26/meghalaya-launches-mission-to-increase-organic-turmeric-production/
http://www.business-standard.com/article/pti-stories/meghalaya-launches-mission-to-increase-organic-turmeric-118042500208_1.html
https://timesofindia.indiatimes.com/city/shillong/bid-to-promote-turmeric-variety/articleshow/63907761.cms