मृणालिनी मुखर्जी

प्रश्न-2 फरवरी, 2015 को प्रसिद्ध मूर्तिकार मृणालिनी मुखर्जी का निधन कहां पर हुआ-
(a) नई दिल्ली
(b) कोलकाता
(c) पटना
(d) लखनऊ
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

    • 2 फरवरी, 2015 को प्रसिद्ध मूर्तिकार मृणालिनी मुखर्जी (Mrinalini Mukharjee) का नई दिल्ली में निधन हो गया।
    • 65 वर्षीय मृणालिनी मुखर्जी नाटेड सन रस्सी एवं कांसे की सहायता से मूर्तियों (Knotted hemprope Sculpture) के निर्माण हेतु प्रसिद्ध थीं।
    • वर्ष 1994-95 में आधुनिक कला के संग्रहालय (Museum of Modern Art) ऑक्सफोर्ड द्वारा प्रदर्शनी हेतु उन्हें आमंत्रित किया गया था।
    • 27 जनवरी, 2015 को नेशनल गैलरी ऑफ माडर्न आर्ट में सुश्री मृणालिनी की मूर्तियों की प्रदर्शनी का उद्घाटन किया गया था।
    • सुश्री मृणालिनी ने वर्ष 1965 से 1970 के मध्य एम.एस.विश्वविद्यालय, बड़ोदरा में चित्रकला का अध्ययन किया और बाद में भित्ति डिजाइन में पोस्ट डिप्लोमा किया।
    • उन्हें वर्ष 1970 में ऑल इंडिया फाइन आर्ट्स एवं क्राफ्ट्स सोसाइटी के वार्षिक प्रदर्शनी में पुरस्कृत किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…

http://www.outlookindia.com/news/article/Sculptor-and-Artist-Mrinalini-Mukherjee-Dies-at-63/879968
http://www.gallerythreshold.com/artist.aspx?artist_id=135