’मेन 5 सीवी’ (Men 5 CV) वैक्सीन बनाने वाला पहला देश

प्रश्न – कौन-सा देश मेनिनजाइटिस के विरुद्ध एक नई ‘मेन 5 सीवी’ (Men 5 CV) वैक्सीन बनाने वाला विश्व का पहला देश बन गया है?
(a) नाइजीरिया (b) माली
(c) घाना (d) अल्जीरिया
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

Related Static GK

  • ग्लोबल अलायंस फॉर वैक्सीन्स एंड इम्यूनाइजेशन (GAVI) की स्थापना वर्ष 2000 में की गई थी‚ जो एक वैश्विक स्वास्थ्य साझेदारी है।
  • इसका स्थापना का उद्देश्य है — विश्व के सबसे गरीब देशों में निवासरत बच्चों के लिए नए और सीमित पहुंच वाले टीकों तक समान पहुंच सुनिश्चित करना।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.who.int/news/item/12-04-2024-in-world-first–nigeria-introduces-new-5-in-1-vaccine-against-meningitis

https://www.downtoearth.org.in/news/africa/nigeria-makes-history-with-rollout-of-new-5-in-1-meningitis-vaccine-95564