मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइज-2017

David Grossman Wins The Man Booker International Prize 2017

प्रश्न-वर्ष 2017 का मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइज किस उपन्यासकार को प्रदान किया गया?
(a) जेसिका कोहेन
(b) जोनाथन केप
(c) डेविड ग्रासमैन
(d) हॉन कांग
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 14 जून 2017 को मैन बुकर फाउंडेशन द्वारा लंदन (ब्रिटेन) में ‘मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइज’ प्रदान किया गया।
  • इस वर्ष के लिए यह प्राइज ‘ए हॉर्स वॉक्स इनटू ए बार’ (A Horse Walks into a Bar) के लेखक डेविड ग्रासमैन (इस्राइल) को प्रदान किया गया।
  • इस उपन्यास की अनुवादक जेसिका कोहेन (अमेरिका) और प्रकाशक जोनाथन केप हैं।
  • लेखक और अनुवादक प्रत्येक को पुरस्कार राशि के रूप में 25000 पौंड और इस प्राइज हेतु अल्पसूचीबद्ध होने के लिए दोनों को अतिरिक्त 1000 पौंड की राशि प्रदान की गई।
  • मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइज 2017 के लिए चयनित अन्य उपन्यास-
    1. ‘कम्पास’ (Compass) लेखक-मेथियॉस एनार्ड (फ्रांस)।
    2. ‘द अनसीन’ (The Unseen), लेखक-रॉय जैकबसन (नॉर्वे)।
    3. ‘मिरर, शोल्डर, सिग्नल’ (Mirror, Shoulder, Signal), लेखक-डॉर्थी नॉर्स (डेनमार्क)
    4. ‘जुडॉस’ (Judas) लेखक-अमोस ओज (इस्राइल)
    5. ‘फीवर ड्रीम’ (Fever Dream) लेखक-सामंता श्वेबलिन (अर्जेंटीना)
  • इस पुरस्कार की स्थापना वर्ष 2005 में की गई थी।
  • वर्ष 2005-2015 तक यह पुरस्कार प्रत्येक दो वर्षों पर किसी जीवित उपन्यासकार को विश्व स्तर की उसकी समग्र उपलब्धियों के लिए प्रदान किया जाता था।
  • वर्ष 2016 से यह पुरस्कार प्रतिवर्ष किसी उपन्यासकार को उसके किसी उपन्यास के अंग्रेजी अनुवाद के लिए दिया जाने लगा जिसका प्रकाशन ब्रिटेन में हुआ है।
  • वर्ष 2016 का मैन बुकर इंटरनेशनल प्राइज साउथ कोरिया की हॉन-कांग को ‘द वेजेटेरियन’ (The Vegetarian) के लिए प्रदान किया गया था।
  • इसके अनुवादक डेबोराह स्मिथ थे।
  • वर्ष 2002 में मैन बुकर फाउंडेशन की स्थापना की गई थी।

संबंधित लिंक
http://themanbookerprize.com/books/horse-walks-bar-by
http://themanbookerprize.com/news/horse-walks-bar-david-grossman-wins-man-booker-international-prize-2017
http://themanbookerprize.com/international/history