मौद्रिक नीति वक्तव्य‚ 2024-25

प्रश्न – हाल ही में जारी मौद्रिक नीति वक्तव्य‚ 2024-25 से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति ने लागतार 7वीं बार रेपो दर में कोई बदलाव नहीं किया।
(2) इसके अनुसार‚ चालू वित्त वर्ष में आर्थिक वृद्धि दर 6.5 प्रतिशत रहने का अनुमान है।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1) (b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

Related Static GK
रेपो रेट क्या है? —

  • यह वह दर होती है‚ जिस पर रिजर्व बैंक व्यावसायिक बैंकों को लोन देता है।
  • जब रेपो रेट बढ़ती है तो बैंकों को रिजर्व बैंक से प्राप्त होने वाला लोन महंगा हो जाता है।
  • जिससे ग्राहकों को मिलने वाले होम लोन‚ कार लोन और पर्सनल लोन पर ब्याज दर बढ़ जाती है।
  • रिजर्व बैंक महंगाई में कमी लाने के लिए बाजार में रुपये की तरलता (Liquidity) को घटाता है।
  • ऐसा वह रेपो रेट बढ़ाकर करता है।
  • स्थायी रिवर्स रेपो दर क्या है? — यह वह दर है‚ जिस पर रिजर्व बैंक व्यावसायिक बैंकों से ऋण लेता है।
  • नकद आरक्षित अनुपात (CRR) क्या है? — यह जमा राशि का वह भाग होता है‚ जो बैंकों को आरबीआई के पास रखना अनिवार्य है।

लेखक – विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=57637

https://rbi.org.in/Scripts/BS_PressReleaseDisplay.aspx?prid=57735

https://www.zeebiz.com/economy-infra/news-rbi-monetary-policy-april-5-2024-full-text-of-rbi-governor-shaktikanta-das-speech-282998