यात्रा एवं पर्यटन प्रतिस्पर्धा सूचकांक-2017

The Travel & Tourism Competitiveness Report 2017

प्रश्न-हाल ही में विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा जारी ‘यात्रा एवं पर्यटन प्रतिस्पर्धा सूचकांक’-2017 में भारत को कौन-सा स्थान प्राप्त हुआ है?
(a) 52वां
(b) 62वां
(c) 40वां
(d) 32वां
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 अप्रैल, 2017 को विश्व आर्थिक मंच (WEF) द्वारा ‘यात्रा और पर्यटन प्रतिस्पर्धा रिपोर्ट’ (Travel and Tourism Competitiveness Report)-2017 जारी की गई।
  • रिपोर्ट में जारी ‘यात्रा और पर्यटन प्रतिस्पर्धा सूचकांक’ (Travel and Tourism Index)-2017 में 136 देशों को शामिल किया गया है।
  • इस सूचकांक में शीर्ष पांच स्थान प्राप्त करने वाले देश क्रमशः हैं-1. स्पेन (स्कोर-5.43), 2. फ्रांस (स्कोर-5.32), 3. जर्मनी (स्कोर-5.28), 4. जापान (स्कोर-5.26) तथा 5. यूनाइटेड किंगडम (स्कोर-5.20)।
  • सूचकांक में निचले पांच स्थान प्राप्त करने वाले देश क्रमशः हैं-136. यमन (स्कोर-2.44), 135. चाड (स्कोर-2.52), 134. बुरुंडी (स्कोर-2.57), 133, कांगो गणराज्य (स्कोर-2.64) तथा 132. मारितानिया (स्कोर-2.64)।
  • भारत को यात्रा एवं पर्यटन प्रतिस्पर्धा सूचकांक-2017 में 40वां स्थान (स्कोर-4.18) प्राप्त हुआ है।
  • जबकि वर्ष 2015 में भारत 52 वें स्थान पर था।
  • भारत के पड़ोसी देशों में चीन को 15वां, श्रीलंका को 64वां, भूटान को 78वां, नेपाल को 103वां, पाकिस्तान को 124वां तथा बांग्लादेश को 125वां स्थान प्राप्त हुआ है।
  • इस सूचकांक में विश्व के अन्य प्रमुख देशों में अमेरिका को 6वां, कनाडा को 9वां, स्विट्जरलैंड को 10वां, सिंगापुर को 13वां रूस को 43वां तथा ब्राजील को 27वां स्थान प्राप्त हुआ है।

संबंधित लिंक
https://www.weforum.org/agenda/2017/04/the-new-travel-boom-why-your-next-holiday-won-t-be-where-you-expect
http://www3.weforum.org/docs/WEF_TTCR_2017_web_0401.pdf