यूएस ओपन, 2017

US open 2017

प्रश्न-10 सितंबर, 2017 को संपन्न यूएस ओपन ग्रैंड स्लैम का महिला एकल खिताब स्लोन स्टीफंस ने किसे पराजित कर जीता?
(a) लूसी हराडेस्का
(b) मार्टिना हिंगिस
(c) मैडिसन कीज
(d) चान युंग-जान
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • सत्र, 2017 की अंतिम ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिता यूएस ओपन, 2017 (हार्ड कोर्ट) न्यूयॉर्क सिटी, अमेरिका में संपन्न। (28 अगस्त से 10 सितंबर, 2017)
  • पुरुष एकल
    विजेता-राफेल नडाल (स्पेन)
    उपविजेता-केविन एंडरसन (द. अफ्रीका)
  • महिला एकल
    विजेता-स्लोन स्टीफंस (अमेरिका)
    उपविजेता-मैडिसन कीज (अमेरिका)
  • पुरुष युगल
    विजेता-जीन-जूलियन रोजर (नीदरलैंड्स) होरिया टेकाऊ (रोमानिया)
    उपविजेता-फेलिसियानो एवं मार्क लोपेज (दोनों स्पेन)
  • महिला युगल
    विजेता-चान युंग-जान (चीनी ताइपे) एवं मार्टिना हिंगिस (स्विट्जरलैंड)
    उपविजेता-लूसी हराडेका एवं कैटरीना सिनिकोवा (दोनों चेकगणराज्य)
  • मिश्रित युगल
    विजेता-मार्टिना हिंगिस (स्विट्जरलैंड) एवं जेमी मरे (ब्रिटेन)
    उपविजेता-चान हाओ-चिंग (चीनी ताइपे) एवं माइकल वीनस (न्यूजीलैंड)
  • यह स्लोन स्टीफंस का पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल था जिसमें उन्होंने जीत दर्ज की।
  • स्लोन ओपन एरा में यूएस ग्रैंड जीतने वाली द्वितीय गैरीवरय (Unseeded) खिलाड़ी हैं।
  • यूएस ओपन में वर्ष 2002 के बाद यह प्रथम अवसर है जब फाइनल खेलने वाली दोनों खिलाड़ी अमेरिकी हैं।
  • वर्ष 1981 के बाद यह प्रथम अवसर था जब यूएस ओपन के महिला सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चारों खिलाड़ी अमेरिकी हैं।
  • मेडिसन कीज का भी यह प्रथम ग्रैंड स्लैम फाइनल था और ओपन एरा में यह सातवां अवसर है जब किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में दो पहली बार फाइनल खेल रही महिलाएं आमने-सामने थीं।
  • 83 रैंकिंग वाली स्टीफंस पिछले सात वर्षों में किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने वाली सबसे कम रैंकिंग की खिलाड़ी थीं।
  • यह केविन एंडरसन के कॅरियर का पहला ग्रैंड स्लैम फाइनल था।
  • एंडरसन वर्ष 1965 के बाद यूएस ओपन तथा 1984 के ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद किसी ग्रैंड स्लैम के पुरुष एकल फाइनल में पहुंचने वाले पहले द. अफ्रीकी खिलाड़ी हैं।
  • साथ ही एंडरसन वर्ष 1973 में ATP रैंकिंग चालू होने बाद यूएस ओपन के पुरुष एकल फाइनल में पहुंचने वाले सबसे कम रैंक वाले खिलाड़ी बन गये।

संबंधित लिंक
http://www.usopen.org/en_US/draws/index.html?event=MS
http://www.usopen.org/en_US/draws/index.html?event=WS
http://www.usopen.org/en_US/draws/index.html?event=MD
http://www.usopen.org/en_US/draws/index.html?event=WD
http://www.usopen.org/en_US/draws/index.html?event=XD