यूपीएससी के नए सदस्य

Dr. Manoj Soni takes Oath as Member, UPSC

प्रश्न-हाल ही में किसने संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) के नए सदस्य के रूप में पद एवं गोपनीयता की शपथ ली?
(a) डॉ. दीपक जोशी
(b) डॉ. मनोज सोनी
(c) प्रो. दीपक जायसवाल
(d) अनिल अग्रवाल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 28 जून, 2017 को डॉ. बाबा साहेब अम्बेडकर ओपन यूनिवर्सिटी, गुजरात के पूर्व कुलपति डॉ. मनोज सोनी ने संघ लोक सेवा आयोग के सदस्य के रूप में शपथ ग्रहण किया।
  • उन्हें यूपीएससी के अध्यक्ष प्रो. डेविड आर. सिम्लिह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
  • उनका कार्यकाल 6 वर्ष या 65 वर्ष की आयु प्राप्त होने तक जो भी इनमें पहले हो, तक होगा।
  • डॉ. सोनी ने सरदार पटेल विश्वविद्यालय से ‘शीत युद्ध के बाद अंतरराष्ट्रीय प्रणालीगत परिवर्तन तथा भारत-अमेरिका संबंध’ में डॉक्टरेट की उपाधि हासिल की हैं।
  • इसके अलावा वह स्वतंत्र भारत के सबसे कम उम्र के कुलपति रह चुके हैं।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=166927
http://navbharattimes.indiatimes.com/india/gujarat-educationist-manoj-soni-takes-charge-of-upsc-member/articleshow/59352474.cms
http://indiatoday.intoday.in/story/gujarat-based-educationist-manoj-soni-appointed-upsc-member/1/958275.html
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=65701