योग प्रोत्साहन और विकास में असाधारण योगदान के लिए वर्ष 2018 का प्रधानमंत्री पुरस्कार

प्रश्न-हाल ही में किसे योग प्रोत्साहन और विकास में असाधारण योगदान के लिए वर्ष 2018 के प्रधानमंत्री पुरस्कार प्रदान किए जाने की घोषणा की गई?
(a) डॉ. एन. झा और योग संस्थान, मुंबई
(b) विश्वास मांडलिक और योग संस्थान, मुंबई
(c) राममणि आयंगर स्मारक योग संस्थान, पुणे
(d) क्रिया योग संस्थान, इलाहाबाद
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 20 जून, 2018 को आयुष मंत्रालय द्वारा योग प्रोत्साहन और विकास में असाधारण योगदान के लिए वर्ष 2018 के प्रधानमंत्री पुरस्कार की घोषणा की गई।
  • कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता वाले निर्णायक मंडल ने वर्ष 2018 के इस पुरस्कार के लिए नासिक के विश्वास मांडलिक (व्यक्तिगत -राष्ट्रीय श्रेणी में) तथा योग संस्थान, मुंबई (संगठन-राष्ट्रीय श्रेणी में) को चुना गया।
  • ज्ञातव्य है कि 21 जून, 2016 को चंडीगढ़ में आयोजित दूसरे अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री ने योग के प्रोत्साहन और विकास के लिए इस पुरस्कार को गठित करने की घोषणा की थी।
  • वर्ष 2017 के लिए यह पुरस्कार राममणि आयंगर स्मारक योग संस्थान, पुणे को दिया गया था।
  • इस वर्ष के पुरस्कार से चयनित विश्वास मांडलिक ने प्रामाणिक पतंजलि और हठ योग का गूढ़ ज्ञान प्राप्त किया है।
  • उन्होंने वर्ष 1978 में योग विद्या धाम की पहली शाखा की स्थापना की।
  • आज देश में इसके 160 केंद्र हैं।
  • योगेंद्र जी द्वारा वर्ष 1918 में स्थापित योग संस्थान, मुंबई के 100 वर्ष पूरे हो गए हैं और संस्थान ने अपनी इस यात्रा में 10 मिलियन से अधिक लोगों के जीवन को छुआ है।
  • संस्थान ने 5000 से अधिक योग शिक्षक तैयार किए हैं।
  • इस पुरस्कार के तहत विजेताओं को एक ट्रॉफी, प्रमाण-पत्र तथा 25 लाख रुपये की नकद राशि प्रदान की जाती है।

संबंधित लिंक…
http://pib.nic.in/newsite/PrintHindiRelease.aspx?relid=72813
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=180069
https://www.indiatoday.in/topic/Prime-Minister%27s-Award-For-Outstanding-Contribution-For-Promotion-And-Development-Of-Yoga-2017