रतले हाइड्रो इलेक्ट्रिक पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड-राजस्थान ऊर्जा विकास और आईटी सर्विसेज लिमिटेड के मध्य बिजली खरीद समझौता

प्रश्न – 3 जनवरी‚ 2023 को राजस्थान ऊर्जा विकास और आईटी सर्विसेज लिमिटेड ने रतले जलविद्युत परियोजना से कितनी बिजली खरीदने हेतु रतले हाइड्रो इलेक्ट्रिक पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के साथ एक बिजली खरीद समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं।
(a) 450 मेगावॉट
(b) 550 मेगावॉट
(c) 650 मेगावॉट
(d) 850 मेगावॉट
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

  • रतले जलविद्युत परियोजना जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में स्थित है।
  • रतले हाइड्रो इलेक्ट्रिक पॉवर कॉर्पोरेशन लिमिटेड‚ एनएचपीसी लिमिटेड और जम्मू-कश्मीर स्टेट पॉवर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की एक संयुक्त उद्यम कंपनी है।

लेखक – विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1993135