राजा रणधीर सिंह

प्रश्न-हाल ही में भारत के किस पूर्व खिलाड़ी को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मानद सदस्य नियुक्त किया गया?
(a) बिशन सिंह बेदी
(b) रणधीर सिंह
(c) मिल्खा सिंह
(d) के.डी. जाधव
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 8-9 दिसंबर, 2014 के दौरान मोनाको में हुई ‘अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति’ (IOC) की 127वीं बैठक में भारत के पूर्व निशानेबाज राजा रणधीर सिंह को अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति का मानद सदस्य (Honorary Member) नियुक्त किया गया।
  • उल्लेखनीय है कि श्री सिंह भारत की ओर से वर्ष 2001 से 2014 तक आईओसी के पूर्ण सदस्य रहे हैं।
  • गौरतलब है कि श्री सिंह वर्ष 1987 से वर्ष 2014 के बीच भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) के मानद महासचिव थे।
  • रणधीर सिंह को वर्ष 1979 में निशानेबाजी के लिये अर्जुन पुरस्कार प्रदान किया गया था।
  • ध्यातव्य है कि राजा रणधीर सिंह के साथ अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक समिति में मानद सदस्य के रूप में जीन-क्लाड किल्ली (Jean Clude Killy), नवाफ फैसल फहद अब्दुल अजीज, लियो वालनर (Leo wallnor), मेलिटन सांचेज रिवास (Meliton Sanchez Rivas) भी मनोनीत हुए हैं।
  • मनोनीत मानद सदस्यों का कार्यकाल 1 जनवरी, 2015 से प्रारंभ होगा।
  • उपरोक्त पांचों मानद सदस्यों को खिलाड़ी या खेल के नेतृत्व के लिये खेल के बुनियादी मूल्यों के संरक्षण और ओलंपिक आंदोलन को प्रोत्साहन देने के लिये मानद सदस्य के रूप में सम्मानित किया गया है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.olympic.org/news/olympic-highlights/242273
http://www.olympic.org/raja-randhir-singh
http://sports.ndtv.com/othersports/news/234379-randhir-singh-named-honorary-member-of-international-olympic-committee