राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण और आईआईटी खड़गपुर के मध्य समझौता

NHAI Signs MOU with IIT- Kharagpur

प्रश्न-हाल ही में भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने राजमार्गों के लिए पैनल सीमेंट कंकरीट पेवमेंट पर प्रयोगशाला तथा फील्ड निरीक्षण पर अनुसंधान परियोजना के लिए किससे समझौता किया है?
(a) आईआईटी, खड़गपुर
(b) आईआईटी, रुड़की
(c) आईआईटी, कानपुर
(d) आईआईटी, नई दिल्ली
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 9 अगस्त, 2016 को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने राजमार्गों के लिए पैनल सीमेंट कंकरीट पेवमेंट पर प्रयोगशाला तथा फील्ड निरीक्षण पर अनुसंधान परियोजना के लिए आईआईटी खड़गपुर से समझौता किया है।
  • यह अनुसंधान परियोजना 3 वर्षों की है।
  • एनएचएआई ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर ट्रायल पेवमेंट सेक्शन की लागत को छोड़कर परियोजना के लिए 1.25 करोड़ दिये हैं।
  • इस समझौते से एनएचएआई आईआईटी खड़गपुर के सहयोग से ऐसी टेक्नोलॉजी विकसित करने का काम करेगा जो पैनल सीमेंट कंक्रीट के निर्माण में काम आयेगी और सीमेंट कंकरीट की सड़कों के निर्माण डिजाइन का स्थान लेगी।
  • भारत में सामान्य तौर पर रिफाइनरी में बनी बिटुमिनस (Asphaltic Concrete) सामग्री से राजमार्ग बनाये जाते हैं।
  • लेकिन यह अनुभव किया गया है कि ऐसे राजमार्ग क्षति संभावना वाले हैं और प्रतिकूल जलवायु परिस्थिति के अनुसार कई बार इनकी मरम्मत करनी पड़ती है।
  • इस समस्या से निपटने के लिए भारत सरकार ने सभी प्रमुख राजमार्गों के लिए कंकरीट पेवमेंट बनाने की नीति की हाल ही में घोषणा की है।
  • ऐसे राजमार्ग लंबे समय तक बने रहेंगे और इनकी मरम्मत नहीं करनी पड़ेगी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=148606
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=53477
http://www.uniindia.com/nhai-inks-mou-with-iit-kharagpur-for-highway-research-project/india/news/584910.html
http://economictimes.indiatimes.com/news/economy/infrastructure/nhai-signs-mou-with-iit-kharagpur-to-develop-technology-to-construct-maintenance-free-highways-in-india/articleshow/53619961.cms