राष्ट्रीय समुद्री दिवस

National Maritime Day

प्रश्न-‘राष्ट्रीय समुद्री दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 4 अप्रैल
(b) 5 अप्रैल
(c) 3 अप्रैल
(d) 1 अप्रैल
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 5 अप्रैल, 2020 को देशभर में ‘राष्ट्रीय समुद्री दिवस’ (National Maritime Day) मनाया गया।
  • ‘हिंद महासागर-एक अवसर का महासागर’ (Indian Ocean-An Ocean of opportunity) मुख्य विषय के साथ इस दिवस का 57वां संस्करण मनाया गया।
  • उद्देश्य- लोगों को भारतीय जहाजरानी उद्योग की गतिविधियों और देश की अर्थव्यवस्था में इसकी भूमिका से अवगत कराना है।
  • ज्ञातव्य है कि 5 अप्रैल, 1919 को सिंधिया स्टीम नेविगेशन कंपनी लि. (Scindia Steam Navigation Company Ltd.) का पहला स्टीम शिप ‘एसएस लॉयल्टी’ (SS Loyalty) मुंबई से लंदन की पहली समुद्री यात्रा के लिए अंतरराष्ट्रीय जल क्षेत्र में उतारा गया था।
  • इसकी स्मृति में 5 अप्रैल, 1964 से प्रतिवर्ष यह दिवस मनाया जाता है।

लेखक-विवेक कुमार त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…
https://www.indiatoday.in/information/story/national-maritime-day-2020-here-are-some-interesting-quotes-1663511-2020-04-05