रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड और रक्षा मंत्रालय के मध्य समझौता

RELIANCE INFRASTRUCTURE CONTROLLED RELIANCE DEFENCE

प्रश्न-हाल ही में रिलायंस डिफेंस इंजीनियरिंग लिमिटेड और रक्षा मंत्रालय के मध्य 916 करोड़ रुपये की राशि के एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया गया है। इस अनुबंध के तहत यह कंपनी कितनी तीव्र गश्ती नौकाओं का निर्माण एवं डिजाइनिंग करेगी?
(a) 10
(b) 13
(c) 14
(d) 15
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 30 जनवरी 2017 को जारी विज्ञप्ति के अनुसार रिलायंस डिफेंस इंजीनियरिंग लिमिटेड और भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के मध्य 916 करोड़ रुपये की राशि के एक अनुबंध पर हस्ताक्षर किया गया है।
  • इस अनुबंध के तहत रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर लिमिटेड भारतीय तटरक्षक बल के लिए 14 तीव्रगश्ती नौकाओं का निर्माण एवं डिजाइनिंग करेगी।
  • यह तीव्र गश्ती नौका मध्य रेंज और उच्चगति वाली होगी।
  • इसका इस्तेमाल विशेष आर्थिक जोन में गश्त, तटीय गश्त, एंटी स्मगलिंग, तलाशी अभियान और बचाव अभियानों में किया जाएगा।
  • यह नौका आवश्यकता पड़ने पर युद्धपोतों की भी मदद करेगी।
  • रिलायंस डिफेंस इंजीनियरिंग लिमिटेड को यह अनुबंध प्रतिस्पर्धी नीलामी प्रक्रिया के बाद प्राप्त हुआ है।
  • इस नीलामी प्रक्रिया में सार्वजनिक व निजी क्षेत्र की लगभग सभी कंपनियों ने भाग लिया।
  • यह पहली बार है जब किसी निजी क्षेत्र के शिपयार्ड को इंडियन आर्म्ड फोर्सेज के लिए जहाजों के निर्माण और डिजाइन करने हेतु अनुबंध मिला है।
  • रिलायंस शिपयार्ड देश का सबसे बड़ा ड्राई-डाक (Dry-Dock) है।

संबंधित लिंक
http://www.rinfra.com/pdf/RDELMR.pdf
http://www.hindustantimes.com/business-news/reliance-defence-bags-rs-916-cr-contract-from-defence-ministry/story-sGBKbNo05Q08Tujapu5PrO.html