रेलवे बोर्ड द्वारा लोकोमोटिव पायलटों की बेहतर दृश्यता हेतु एक नई प्रणाली आरंभ करने का प्रस्ताव

trinetra

प्रश्न-अभी हाल ही में रेलवे बोर्ड द्वारा खराब मौसम में लोकोमोटिव पायलटों की दृश्यता बेहतर बनाने के लिए कौन-सी प्रणाली स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया है?
(a) त्रिनेत्र प्रणाली
(b)इंफ्रारेड प्रणाली
(c) ऑप्टिकल एवं राडॉर समर्थित प्रणाली
(d)उपरोक्त में कोई नहीं
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 17 जुलाई, 2016 को रेलवे बोर्ड द्वारा खराब मौसम में लोकोमोटिव पायलटों की दृश्यता को बेहतर बनाने के लिए त्रिनेत्र प्रणाली स्थापित करने का प्रस्ताव रखा गया।
  • त्रिनेत्र का अर्थ है डीजल पायलटों (ड्राइवरों) के इंफ्रारेड बेहतर ऑप्टिकल एवं राडार समर्थित प्रणाली के लिए भू-भागीय छवि (Terrain imaging for diesel dRivers Infra-red, Enhanced opTicals Radar Assisted system)।
  • त्रिनेत्र प्रणाली उच्च रिजाल्यूशन ऑप्टिकल वीडियो कैमरा, उच्च संवेदनशील इंफ्रारेड वीडियो कैमरा से निर्मित होगी।
  • इसके अतरिक्त यह एक राडॉर आधारित भू-भागीय मानचित्र प्रणाली भी होगी।
  • इस प्रणाली के ये तीनों संघटक लोकोमोटिव पायलट के तीन नेत्रों (त्रि-नेत्र) के रूप में कार्य करेंगे।
  • इस प्रणाली के माध्यम से घने कोहरे, भारी बारिश एवं रात की बारिश के दौरान भी लोकोमोटिव पायलट पटरी पर फंसे वाहनों, गिरे पेड़ों आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकेंगे।
  • कोहरे में भी पायलट त्रिनेत्र की मदद से दूर तक की चीजें आसानी से देख सकेंगे। इससे दुर्घटनाओं को रोकने में मदद मिलेगी तथा साथ ही लेटलतीफी से भी छुटकारा मिलेगा।
  • ऐसी समर्थित दृश्यता प्रणाली वर्तमान में किसी भी उन्नत रेलवे प्रणाली में सहयता से उपलब्ध नहीं है।
  • इस प्रकार की प्रणाली विकसित करने हेतु अमेरिका, इजराइल, फिनलैंड एवं ऑस्ट्रिया की कई कंपनियों ने अपनी दिलचस्पी प्रकट की है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=53085
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=147159
http://www.financialexpress.com/economy/suresh-prabhu-led-indian-railways-banks-tri-netra-avoid-train-accidents/315011/
http://www.ndtv.com/india-news/soon-tri-netra-will-help-railways-in-navigating-bad-weather-1433009