रेल भवन में सौर संयंत्र का शुभारंभ

प्रश्न-हाल ही में रेल मंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु तथा रेल राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हा द्वारा निम्न में से किस स्थान पर 30 किलोवाट के सौर संयंत्र का शुभांरभ किया गया है?

(a) लखनऊ      (b) नई दिल्ली

(c) कानपुर       (d) बंगलौर

उत्तर(b)

संबंधित तथ्य

  • 23 दिसंबर, 2014 को रेलमंत्री श्री सुरेश प्रभाकर प्रभु तथा रेल राज्य मंत्री श्री मनोज सिन्हा द्वारा नई दिल्ली में रेल भवन की छत पर 30 किलोवाट के सौर संयंत्र का शुभारंभ किया।
  • इस सौर संयंत्र से लगभग 800 लाईट फिटिंग्स के लिए बिजली प्रदान की जा सकती है इसके अतिरिक्त इस संयंत्र से प्रतिवर्ष लगभग 45,000 किलोवाट प्रतिघंटा बिजली उत्पन्न होगी।
  • रेलवे द्वारा सौर ऊर्जा के उपयोग का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण संबंधी चुनौतियों को कम करना, सतत विकास को बढ़ावा देना, एवं जीवाष्म ईंधन पर निर्भरता को कम करना है।
  • वर्तमान में भारतीय रेलवे में 500 रेलवे स्टेशन, 4000 एलसी गेट्स तथा कई कार्यालयों, अस्पतालों, कारखानों इत्यादि में 10 मेगवाट क्षमता की सौर ऊर्जा संयंत्र कार्य कर रहा है।
  • भविष्य में भारतीय रेलवे कटरा रेलवे स्टेशन सहित 200 रेलवे स्टेशन, 26 इमारतों और 2,000 एलसी गेट्स पर 10 मेगावाट क्षमता के सौर संयंत्र उपलबध कराने की योजना बना रहा है।
  • ध्यातव्य है कि भारतीय रेलवे अगले पांच वर्षों में 100 मेगावाट सौर ऊर्जा उपलब्ध कराने के लिये ‘‘सौर नीति’’ (Solor Policy) तैयार कर रहा है।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=113924
http://www.energynext.in/sun-power-rail-bhawan-new-delhi/
http://www.railsamacharenglish.com/

2 thoughts on “रेल भवन में सौर संयंत्र का शुभारंभ”

Comments are closed.