लघु उद्योगों को तकनीकी हस्तांतरण हेतु मैकेनिज्म (तंत्र) की स्थापना

sets up Mechanism in CSIR to interact with Small-Scale Industry for transfer of Technology

प्रश्न-हाल ही में केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा किस संस्थान में लघु उद्योगों को तकनीकी हस्तांतरण हेतु एक मैकेनिज्म (तंत्र) की स्थापना करने की घोषणा की गई है?
(a) काउंसिल ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च (सीएसआईआर)
(b) एडवांस मैटेरियल्स एंड प्रोसेस रिसर्च इंस्टीट्यूट (एएमपीआरआई)
(c) आईआईएम, अहमदाबाद
(d) आईआईटी, दिल्ली
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 4 फरवरी, 2018 को केंद्रीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा लघु उद्योगों को तकनीकी हस्तांतरण हेतु एक तंत्र (Mechanism) की स्थापना की घोषणा की गई है।
  • यह तंत्र सीएसआईआर में स्थापित किया गया है। यह तंत्र एक नियमित (Regular) तंत्र है।
  • इस तंत्र के तहत सीएसआईआर में एक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
  • सीएसआईआर में नियुक्त नोडल अधिकारी नियमित तौर पर लघु उद्योगों और उनके द्वारा अपेक्षित उपयुक्त तकनीक के लिए सीएसआईआर प्रयोगशालाओं के साथ समन्वय करेगा।
  • ध्यातव्य है कि सरकार ने ‘लघु उद्योग भारती’ की सलाह पर ध्यान देते हुए यह कदम उठाया है।
  • जिसने सीएसआईआर और लघु उद्योगों के बीच प्रौद्योगिकी हस्तांतरण से संबंधित असंबद्धता (Disconnection) को उजागर किया।
  • सीएसआईआर प्रयोगशालाओं ने 1000 से अधिक प्रक्रियाओं और तकनीकों का पेटेंट कराया है, जो कि वाणिज्यिक दोहन (Explotation) के लिए उपलब्ध है।
  • इनमें से कुछ तकनीकों का व्यावसायीकरण भी किया गया है।
  • ध्यातव्य है कि लघु उद्योग सेक्टर भारतीय अर्थव्यवस्था के सकल औद्योगिक मूल्य में लगभग 40% योगदान देता है।
  • अखिल भारतीय उपस्थिति के साथ सीएसआईआर के पास 38 राष्ट्रीय प्रयोगशालाएं, 39 आउटरीच केंद्र और 3 इनोवेशन कॉम्प्लेक्स है।
  • उपरोक्त तथ्यों के मद्देनजर केंद्र सरकार द्वारा हालिया ‘तकनीकी हस्तांतरण तंत्र’ की स्थापना एक महत्वपूर्ण कदम है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=176166
http://www.csir.res.in/about-us/about-csir