लावेर कप, 2017

Europ won Laver Cup 2017

प्रश्न-24 सितंबर, 2017 को संपन्न पुरुष टीम टेनिस प्रतियोगिता ‘लावेर कप’ 2017 टेनिस खिलाड़ी रॉड लावेर से संबंधित है। वह किस देश के पूर्व टेनिस खिलाड़ी हैं?
(a)  स्पेन
(b) स्विट्जरलैंड
(c)  जर्मनी
(d) ऑस्ट्रेलिया
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • अंतरराष्ट्रीय पुरुष टीम टूर्नामेंट लावेर कप का प्रथम संस्करण पराग्वे, चेक गणराज्य में संपन्न। (22-24 सितंबर, 2017)
  • इस टूर्नामेंट का नाकरण ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज टेनिस खिलाड़ी रॉड लावेर नाम के नाम पर किया गया है।
  • प्रथम संस्करण टीम यूरोप और शेष विश्व (Rest of World) के मध्य खेला गया।
  • प्रत्येक टीम में छह-छह खिलाड़ी थे। एक-एक खिलाड़ी दोनों टीमों में वैकल्पिक (Alternate) थे।
  • टीम यूरोप के कप्तान ब्योर्न बोर्ग (स्वीडन) एवं शेष विश्व के कप्तान जॉन मैकनरो (अमेरिका) थे।
  • तीन दिवसीय इस टूर्नामेंट में प्रत्येक दिन चार-चार मैच खेले जाने थे।
  • पहले दिन प्रति मैच 1 अंक, दूसरे दिन प्रति मैच 2 अंक एवं तीसरे दिन प्रति मैच 3 अंक दिए जाने की व्यवस्था थी।
  • इस प्रकार कुल 12 मैचों में अधिकतम 24 अंक प्रति टीम उपलब्ध थे।
  • पहले 13 अंक अर्जित करने वाली टीम विजेता होगी।
  • इसी अंक पद्धति के अनुसार टीम यूरोप ने शेष विश्व को 15-9 से पराजित किया और प्रथम चैंपियन बनी।
  • टीम यूरोप में विश्व रैंकिंग शीर्ष नंबर 1 राफेल नडाल (स्पेन) और नंबर 2 रोजर फेडरर शामिल रहे।
  • नडाल और फेडरर ने लगभग दो दशक में पहली बार युगल जोड़ी इस टूर्नामेंट में बनाई और सैम क्वेरी और जैक सोक की अमेरिकी जोड़ी को परोजित किया।

संबंधित लिंक
https://lavercup.com/match/prague-2017-match-12
http://www.express.co.uk/sport/tennis/856507/Laver-Cup-2017-format-schedule-teams
http://www.bbc.com/sport/tennis/41326484
https://hindi.news18.com/news/sports/others-laver-cup-2017-roger-federer-beats-nick-kyrgios-to-seal-win-for-team-europe-1118892.html