लेह में धातु शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन

प्रश्न-11 जुलाई, 2018 को देश में पहली बार धातु शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन कहां किया गया?
(a) लेह, जम्मू कश्मीर
(b) विजयव़़ाडा आंध्र प्रदेश
(c) वाराणसी, उत्तर प्रदेश
(d) प्रगति मैदान, नई दिल्ली
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 11 जुलाई, 2018 को लेह के चिलिंग गांव में पहली बार धातु शिल्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
  • यह प्रदर्शनी लद्दाख की धातुशिल्प परंपरा को बढ़ावा देने और संरक्षित करने के उद्देश्य से आयोजित की गई है, जो अगले 2 महीने तक दर्शकों के लिए खुली रहेगी।
  • यह प्रदर्शनी संरक्षण और विकास हेमिस हाई अल्टीट्यूट राष्टीय पार्क के युवा संगठन और हेरिटेज होम चिलिंग के सहयोग से 400 वर्ष के धातुशिल्प को प्रदर्शन के लिए रखा गया है।
  • चिलिंग गांव अपनी धातुशिल्प के लिए जाना जाता हैं और यह कार्यक्रम इस शिल्प को जारी रखने के लिए युवा पीढ़ियों को प्रोत्साहित करेगा।

लेखक अश्वनी सिंह

संबंधित लिंक…
https://www.business-standard.com/article/news-ani/first-ever-metal-craft-exhibition-inaugurated-in-leh-118071100324_1.html
https://www.aninews.in/news/national/general-news/first-ever-metal-craft-exhibition-inaugurated-in-leh201807111203450001/