वर्ष 2014 दिसंबर-अंत में भारत का विदेशी ऋण

प्रश्न- केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा हाल ही में जारी आंकड़ों के अनुसार 31 दिसंबर, 2014 को भारत का कुल बाह्य कर्ज (External Debt) कितना था?
(a) 426.0 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(b) 461.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(c) 451.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर
(d) 464.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 31 मार्च, 2014 को केंद्रीय वित्त मंत्रालय द्वारा दिसंबर, 2014 के अंत में भारत के विदेशी ऋण संबंधी आंकड़े जारी किए गए।
  • इसके अनुसार दिसंबर, 2014 के अंत में भारत का विदेशी ऋण 461.9 अरब अमेरिकी डॉलर था।
  • यह मार्च, 2014 के स्तर की अपेक्षा 15.5 अरब अमेरिकी डॉलर (3.5 प्रतिशत) की वृद्धि दर्शाता है।
  • उल्लेखनीय है कि इस अवधि के दौरान विदेशी ऋण में वृद्धि दीर्घ-कालिक ऋण जैसे कि वाणिज्यिक उधार और अनिवासी भारतीयों द्वारा जमाराशि बढ़ोत्तरी के कारण हुई।
  • दिसंबर, 2014 के अंत में दीर्घावधि ऋण 376.4 अरब डॉलर था जो मार्चांत, 2014 के स्तर की अपेक्षा 6.1 प्रतिशत की वृद्धि प्रदर्शित करता है।
  • दिसंबर अंत, 2014 में कुलविदेशी ऋण में दीर्घावधिक ऋण का हिस्सा, मार्चांत, 2014 के 79.5 प्रतिशत की तुलना में बढ़कर 81.5 प्रतिशत था।
  • दिसंबर अंत, 2014 में अल्पावधि ऋण 85.6 अरब अमेरीकी डॉलर था जो मार्चांत, 2014 के स्तर की तुलना में 6.7 प्रतिशत कमी को प्रदर्शित करता है।
  • अल्पावधिक विदेशी ऋण मार्चांत, 2014 के 20.5 प्रतिशत की तुलना में दिसंबर, 2014 के अंत में कुल विदेशी ऋण का 18.5 प्रतिशत था।
  • दिसंबर-अंत, 2014 में कुल विदेशी ऋण में सरकारी और गैर-सरकारी ऋण का हिस्सा क्रमशः 19.5 प्रतिशत तथा 80.5 प्रतिशत था।
  • विदेशी ऋण स्टॉक में अमेरिकी डॉलर में मूल्य वर्धित ऋण का हिस्सा दिसंबर, 2014 के अंत में 58.7 प्रतिशत था, जिसके बाद भारतीय रुपया (26.4 प्रतिशत) एसडीआर (6.3 प्रतिशत), जापानी येन (4.1 प्रतिशत) और यूरो (2.9 प्रतिशत), के रूप में मूल्य वर्धित ऋण का स्थान आता है।
  • विश्व बैंक के अंतर्राष्ट्रीय ऋण सांख्यिकी (International Debt Statistics), 2015 के अनुसार, वर्ष 2013 में विदेशी ऋण स्टॉक के संदर्भ में छठा स्थान था।
  • सकल राष्ट्रीय आय में भारत के विदेशी ऋण के स्टॉक का अनुपात 23.0 प्रतिशत पर छठे स्थान पर सबसे कम था।
  • विदेशी मुद्रा भंडार द्वारा प्रदान किए गए विदेशी ऋण के कवर के संदर्भ में 64.7 प्रतिशत पर भारत का स्थान छठे सर्वाधिक स्थान पर था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=34896
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=117852
http://articles.economictimes.indiatimes.com/2015-03-31/news/60682091_1_nri-deposits-long-term-debt-short-term-external-debt