वर्ष 2016-17 के लिए प्रमुख फसलों के उत्पादन का चौथा अग्रिम अनुमान

4th advance food-grains

प्रश्न-हाल ही में कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2016-17 के लिए प्रमुख फसलों के उत्पादन का चौथा अग्रिम अनुमान जारी किया गया। इसके अनुसार देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन कितने मिलियन टन तक होने का अनुमान है?
(a) 237.38 मिलियन टन
(b) 264.50 मिलियन टन
(c) 275.68 मिलियन टन
(d) 255.68 मिलियन टन
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 16 अगस्त, 2017 को कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा वर्ष 2016-17 के लिए प्रमुख फसलों के उत्पादन का चौथा अग्रिम अनुमान जारी किया गया।
  • वर्ष 2016-17 के लिए चौथे अग्रिम अनुमानों के अनुसार देश में कुल खाद्यान्न उत्पादन 275.68 मिलियन टन तक होना अनुमानित है जो कि एक रिकॉर्ड उत्पादन है।
  • यह विगत वर्ष (2015-16) के खाद्यान्न उत्पादन की तुलना में उल्लेखनीय रूप से 24.4 मिलियन अन (9.59 प्रतिशत) अधिक है।
  • उल्लेखनीय है कि इस वर्ष खाद्यान्न का उत्पादन पिछले पांच वर्षों (2011-12 से 2015-16) के औसत उत्पादन से 18.67 मिलियन टन (7.27%) अधिक है।
  • इस वर्ष 2016-2017 में चावल का उत्पादन रिकार्ड 110.5 मिलियन टन रहने का अनुमान है जो कि पिछले वर्ष 2015-16 के दौरान उत्पन्न 104.41 मिलियन टन से 5.50% अधिक रहने का अनुमान है।
  • गेहूं का उत्पादन रिकॉर्ड 98.38 मिलियन टन अनुमानित है।
  • यह वर्ष 2015-16 के दौरान उत्पन्न 92.29 मिलियन टन गेहूं की तुलना में 6.10 मिलियन टन (6.61 प्रतिशत) अधिक है।
  • मोटे अनाजों का उत्पादन रिकॉर्ड 44.19 मिलियन टन अनुमानित है।
  • मौजूदा वर्ष का उत्पादन 2015-16 के दौरान उत्पन्न 38.52 मिलियन टन की तुलना में 5.67 मिलियन टन (14.72 प्रतिशत) अधिक है।
  • सभी मुख्य दलहनों के क्षेत्रीय कवरेज एवं उत्पादकता में उल्लेखनीय वृद्धि के परिणामस्वरूप वर्ष 2016-17 के दौरान दलहनों का कुल उत्पादन 22.95 मिलियन टन अनुमानित है।
  • जो विगत वर्ष (2015-16) को उत्पादन से 6.61 मिलियन टन (40.41 प्रतिशत) अधिक है।
  • गन्ने का उत्पादन 306.72 मिलियन टन तक अनुमानित है जो विगत वर्ष के 348.45 मिलियन टन उत्पादन की तुलना में 41.73 मिलियन टन (11.98 प्रतिशत) कम है।
  • वर्ष 2016-17 के दौरान कम क्षेत्रीय कवरेज के बावजूद, कपास की उच्चतर उत्पादकता के परिणामस्वरूप वर्ष 2015-16 के दौरान 30.01 मिलियन गांठों की तुलना में बढ़कर 33.09 मिलियन गांठ (प्रति 170 किग्रा.) का उत्पादन हुआ अर्थात 10.29 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=66609