वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद और एआईएसीटीआर, दिल्ली में समझौता

YMCA UNIVERSITY OF SCIENCE AND TECHNOLOGY, FARIDABAD HAS SIGNED A MOU WITH AMBEDKAR INSTITUTE OF ADVANCED COMMUNICATION TECHNOLOGIES AND RESEARCH

प्रश्न-हाल ही में वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद और अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजिज एंड रिसर्च सेंटर, दिल्ली के बीच किस उद्देश्य हेतु समझौता-ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया?
(a) वाईएमसी विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में शोध केंद्र की स्थापना हेतु
(b) अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजिज एंड रिसर्च सेंटर, दिल्ली में शोध केंद्र की स्थापना हेतु
(c) अकादमिक तथा शोध के क्षेत्र में परस्पर सहयोग को बढ़ावा देने हेतु
(d) उपर्युक्त में कोई नहीं
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 6 जून, 2018 को वाईएमसीए विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, फरीदाबाद और अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजिज एंड रिसर्च (AIACTR), दिल्ली के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया गया।
  • इस समझौता-ज्ञापन का उद्देश्य दोनों संस्थानों के मध्य अकादमिक तथा शोध के क्षेत्र में परस्पर सहयोग को बढ़ावा देना है।
  • इस समझौता से दोनों संस्थानों के संकाय सदस्यों व शोधार्थियों के बीच आपसी संवाद तथा सहयोग को बढ़ावा मिलेगा और वे परस्पर सहमति के आधार पर संयुक्त से नवाचार परियोजनाओं हेतु आवेदन भी कर सकेंगे।
  • दोनों संस्थानों के संकाय सदस्यों तथा शोधार्थियों को अनुसंधान के क्षेत्र में नवीनतम विकास गतिविधियों को समझने में सहायता प्राप्त होगी तथा साथ ही वे लैब, लाइब्रेरी तथा उपकरणों को परस्पर रूप से साझा भी कर सकेंगे।

संबंधित लिंक…
http://prharyana.gov.in/en/with-a-view-to-promote-academic-and-research-cooperation-ymca-university-of-science-and-technology