वायकोम सत्याग्रह के 100 वर्ष

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(1) 30 मार्च‚ 2024 को ऐतिहासिक वायकोम सत्याग्रह की 100वीं वर्षगांठ मनाई गई।
(2) यह आंदोलन तमिलनाडु में वायकोम महादेव मंदिर के पास सार्वजनिक सड़क पर अति पिछड़े वर्गों के लोगों के आने- जाने के अधिकार के लिए किया गया था।
उपर्युक्त कथनों में कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) एवं (2) दोनों
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

लेखक – विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.newsonair.gov.in/today-marks-100th-year-of-viakom-satyagraha/

https://indianexpress.com/article/explained/explained-history/remembering-vaikom-satyagraha-a-100-years-later-9241758/