वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो का गठन

प्रश्न – वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो के संबंध में कौन-सा कथन सही है?
1. जुलाई‚ 2022 में बैंक बोर्ड ब्यूरो के स्थान पर वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो का गठन किया गया।
2. भानु प्रताप शर्मा को वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो का अध्यक्ष नियुक्त किया गया।
3. बैंक बोर्ड ब्यूरो की स्थापना वर्ष 2016 में हुई थी।
कूट :
(a) केवल 1
(b) केवल 2 और 3
(c) केवल 3
(d) उपरोक्त सभी
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

  • जुलाई‚ 2022 में बैंक बोर्ड ब्यूरो के स्थान पर वित्तीय सेवा संस्थान ब्यूरो की स्थापना का प्रस्ताव पारित किया गया।
  • ध्यातव्य है कि यह प्रस्ताव कैबिनेट नियुक्ति समिति भारत सरकार द्वारा पारित किया गया।
  • यह प्रस्ताव वित्त मंत्रालय के वित्तीय सेवा विभाग द्वारा पारित किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindubusinessline.com/money-and-banking/centre-gives-nod-to-set-up-financial-services-institutions-bureau-for-board-level-appointments-in-psbs-other-financial-institutions/article65588835.ece