विश्व अस्थमा दिवस

प्रश्न-विश्व अस्थमा दिवस कब मनाया जाता है-
(a)3 मई
(b)4 मई
(c)5 मई
(d)6 मई
उत्तर-(c)
संबंधित तथ्य

  • 5 मई 2015 को ‘विश्व अस्थमा दिवस’ विश्व भर में मनाया गया।
  • प्रत्येक वर्ष, मई माह के प्रथम मंगलवार को ‘विश्व अस्थमा दिवस’के रूप में मनाया जाता है।
  • ‘विश्व अस्थमा दिवस’मनाने की शुरूआत वर्ष 1998 से हुयी।
  • वर्ष 2015 में ‘विश्व अस्थमा दिवस’ का मुख्य विषय (Theme) है-‘आप अपने अस्थमा को नियंत्रित कर सकते हैं’(You Can Control Your Asthma)
    ‘विश्व स्वास्थ्य संगठन’के अनुसार वर्ष 2015 तक 300 मिलियन लोग अस्थमा से पीड़ित हैं।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://www.ginasthma.org/About-WAD
http://inextlive.jagran.com/world-asthma-day-2015-four-key-treatments-of-asthma-201505050004