विश्व की पहली ट्रैकरहित स्मार्ट ट्रेन

World's first railless train on test run

प्रश्न-विश्व की पहली ट्रैक रहित स्मार्ट ट्रेन का किस देश में परीक्षण परिचालन प्रारंभ किया गया?
(a) जापान
(b) चीन
(c) ब्रिटेन
(d) जर्मनी
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • अक्टूबर, 2017 में विश्व की पहली ट्रैकरहित स्मार्ट ट्रेन का परीक्षण परिचालन चीन में प्रारंभ किया गया।
  • इस ट्रेन को ऑटोनोमस रेल रैपिड ट्रांजिट (ART: Autonomous Rail Rapid Transit) कहा जाता है।
  • यह सेंसरयुक्त आभासी ट्रैक पर चलती है। जिसकी सहायता से ट्रेन निश्चित मार्ग पर चलती रहती है।
  • इसका निर्माण शहरी क्षेत्रों में ट्रैफिक की समस्याओं को कम करने के लिए किया गया है।
  • आवश्यकतानुसार यह ट्रेन 3 तथा 5 डिब्बों के साथ चलाई जाएगी जिसकी क्षमता क्रमशः 300 तथा 500 होगी।
  • इस ट्रेन की अधिकतम चाल 70 किमी./घंटा है।
  • विश्व की सबसे बड़ी रेल निर्माता कंपनी सीआरआरसी कारपोरेशन लिमिटेड (CRRC Corporation Limited) ने इस ट्रेन का निर्माण किया।
  • उल्लेखनीय है कि 2 जून, 2017 को पहली बार इस स्मार्ट ट्रेन का अनावरण किया गया था।

संबंधित लिंक
http://news.xinhuanet.com/english/2017-10/24/c_136702282.htm
http://www.chinadaily.com.cn/china/2017-10/24/content_33642711.htm
http://www.channelnewsasia.com/news/asiapacific/electric-trackless-trains-launched-in-china-9356606
http://www.dailymail.co.uk/news/peoplesdaily/article-4565992/China-unveils-track-train-runs-virtual-rails.html