विश्व की पहली तरल हाइड्रोजन संचालित नौका (फेरी)

प्रश्न – नार्वेजियन कंपनी नॉर्लेड (Norled) द्वारा शुरू की गई विश्व की पहली तरल हाइड्रोजन संचालित नौका (फेरी) का क्या नाम है?
(a) एमएफ फ्यूरी (b) एम एफ नॉर्लेड
(c) एम एफ हाइड्रा (d) एम एफ नेस्विक
उत्तर – (c)

  • इस वर्ष की शुरूआत में हेजेलमेलैंड घाट पर प्रारंभिक परीक्षण के बाद दो सप्ताह तक इसका समुद्री परीक्षण किया गया था।
  • यह समुद्री उद्योग में ग्रीनहाउस गैस उत्सर्जन को कम करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है‚ क्योंकि हाइड्रोजन ईंधन सेल एक उपोत्पाद के रूप में केवल स्वच्छ पानी का उत्पादन करते हैं।
  • इस नौका की लंबाई 82.4 मीटर है‚ जिसमें 300 यात्री बैठ सकते हैं और इसकी क्षमता 80 वाहनों को ले जाने की है।

लेखक-विजय प्रताप सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://interestingengineering.com/transportation/mf-hydra-worlds-first-liquid-hydrogen-powered-ferry