विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस

प्रश्न – ‘विश्व दूरसंचार और सूचना समाज दिवस’ कब मनाया जाता है?
(a) 14 मई
(b) 12 मई
(c) 10 मई
(d) 17 मई
उत्तर – (d)
संबंधित तथ्य –

Related Static GK

  • यह दिवस अंतरराष्ट्रीय दूरसंचार संघ (ITU) की स्थापना के उपलक्ष्य में मनाया जाता है।
  • आईटीयू (ITU) के बारे में —
  • यह संयुक्त राष्ट्र संघ की सूचना एवं संचार प्रौद्योगिकी के लिए एक विशिष्ट एजेंसी है।
  • यह अंतरराष्ट्रीय रेडियो और दूरसंचार को विनियमित एवं मानवीकृत करती है।
  • स्थापना — 17 मई‚ 1865
  • मुख्यालय — जिनेवा‚ स्विट्‌जरलैंड

लेखक – विवेक त्रिपाठी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.un.org/en/observances/telecommunication-day

https://www.itu.int/en/history/pages/WTISDEventsCollection.aspx