विश्व रोगाणुरोधी जागरूकता सप्‍ताह (World Antimicrobial Awarness Week)

प्रश्न – विश्व रोगाणुरोधी जागरूकता सप्‍ताह प्रत्‍येक वर्ष कब से कब तक मनाया जाता है?
(a) 15-20 नवंबर
(b) 18-24 नवंबर
(c) 11-15 नवंबर
(d) 17-21 नवंबर
उत्तर – (b)
संबंधित तथ्य –

  • रोगाणुरोधी प्रतिरोध (AMR) वैश्विक स्वास्थ्य, खाद्य सुरक्षा और विकास के लिए एक बड़ा खतरा है।
  • वैश्विक स्तर वर्ष 2019 में लगभग 5 मिलियन (50 लाख) मानवीय मृत्‍यु हुई जो प्रत्‍यक्ष या अप्रत्‍यक्ष रूप से रोगाणुरोधी प्रतिरोध (AMR) से संबंधित हैं।
  • जिसमें से 1.3 मिलियन मृत्‍यु रोगाणुरोधी प्रतिरोध (AMR) से संबंधित है।
  • एएमआर (AMR) के कारण वर्ष 2050 तक वैश्विक वार्षिक जीडीपी में 3.8% की कमी आ सकती है।
  • डब्ल्‍यूएचओ (WHO) के अनुसार यदि इसे नजरअंदाज किया गया तो –
  • सालाना 3.4 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर का घाटा हो सकता है।
  • जिससे अगले दशक में 24 मिलियन अतिरिक्‍त लोग गंभीर गरीबी के चक्र में फंस सकते हैं।

लेखक – अशोक कुमार तिवारी

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.unep.org/events/unep-event/world-antimicrobial-awareness-week-2022