विश्व वन्यजीव अपराध रिपोर्ट‚ 2024

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए-
(i) 13 मई‚ 2024 को विश्व वन्यजीव अपराध रिपोर्ट 2024 रिपोर्ट प्रस्तुत की गई।
(ii) विश्व वन्यजीव अपराध रिपोर्ट‚ 2024 इस शृंखला की तीसरी रिपोर्ट है।
(iii) विश्व वन्यजीव अपराध रिपोर्ट‚ 2024 ड्रग्स और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNODC) द्वारा प्रस्तुत की गई है।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i), (ii) तथा (iii)
(b) केवल (i) तथा (ii)
(c) केवल (i) तथा (iii)
(d) इनमें से कोई नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

अन्य तथ्य-

  • विश्व वन्यजीव अपराध रिपोर्ट-2024, 2020 और 2016 के प्रकाशनों के बाद शृंखला की तीसरी रिपोर्ट है।
  • ड्रग्स और अपराध पर संयुक्त राष्ट्र कार्यालय (UNODC) की स्थापना वर्ष 1997 में संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय अपराध रोकथाम केंद्र और संयुक्त राष्ट्र अंतरराष्ट्रीय औषधि नियंत्रण कार्यक्रम के विलय के परिणामस्वरूप की गई थी।
  • यूएनओडीसी का मुख्यालय वियना (ऑस्ट्रिया) में हैं।

लेखक – नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.unodc.org/unodc/speeches/2024/130524-ccpcj-world-wildlife-crime-report-launch.html https://www.unodc.org/documents/data-and-analysis/wildlife/2024/Wildlife2024_Final.pdf