विश्व शांति, सद्भाव एवं सुरक्षा हेतु वार्ताः संवाद-II

INTERFAITH DIALOGUE - SAMVAD II FOR PEACE, HARMONY AND SECURITY OF THE WORLD

प्रश्न-हाल ही में ‘संवाद-II’ नामक सेमिनार कहां आयोजित किया?
(a) यंगून
(b) धर्मशाला
(c) तिब्बत
(d) मांडले
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 5-6 अगस्त, 2017 को म्यांमार के यंगून शहर में विश्व शांति, सद्भाव एवं सुरक्षा हेतु वार्ताः ‘संवाद-II’ नाम से एक सेमिनार का आयोजन किया गया।
  • 5 अगस्त, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से इस सेमिनार को संबोधित किया।
  • इसका आयोजन विवेकानंद इंटरनेशनल फाउंडेशन, जापान फाउंडेशन और सितागू इंटरनेशनल बुद्धिस्ट अकादमी (SIBA) एसोशिएसन द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।
  • इस सेमिनार में 6 अगस्त, 2017 को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भागीदारी की और उसे संबोधित किया।
  • मुख्यमंत्री यंगून शहर में स्थित नूवेडागॉन पगोडा गए और वहां बुद्ध प्रतिमा का दर्शन किया।
  • मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी आदित्यनाथ की यह पहली विदेश यात्रा है।
  • संवाद-1 सितंबर, 2015 में नई दिल्ली में आयोजित हुआ था।

संबंधित लिंक
http://www.narendramodi.in/pms-video-message-for-the-second-edition-of-samvad-global-initiative-on-conflict-avoidance-and-environment-consciousness-536491
http://hindi.webdunia.com/national-hindi-news/narendra-modi-terrorism-climate-change-117080500075_1.html
https://www.facebook.com/permalink.php?id=318455204949019&story_fbid=1277686325692564
http://buddhistchannel.tv/index.php?id=70,13177,0,0,1,0#.WZfej_gjG1s
http://uplive24.com/2017/08/yogi-in-myanmar/