विश्व हाइड्रोजन शिखर सम्मेलन‚ 2024

प्रश्न – ‘विश्व हाइड्रोजन शिखर सम्मेलन‚ 2024 से संबंधित निम्न कथनों पर विचार कीजिए-

  1. 13-15 मई‚ 2024 के मध्य यह शिखर सम्मेलन रॉटरडैम नीदरलैंड्‌स में आयोजित हुआ।
  2. भारत ने जनवरी‚ 2020 में राष्ट्रीय हरित हाइड्रोजन मिशन शुरू किया था।
    उपर्युक्त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
    (a) केवल (1) (b) केवल (2)
    (c) (1) एवं (2) दोनों (d) इनमें से कोई नहीं
    उत्तर – (a)
    संबंधित तथ्य –
  • भारत ने वर्ष 2030 के अंत तक 5 एमएमटी (मिलियन मीट्रिक टन) की हरित हाइड्रोजन उत्पादन क्षमता हासिल करने का महत्वाकांक्षी लक्ष्य निर्धारित किया है।

लेखक – विजय

संबंधित लिंक भी देखें…

https://pib.gov.in/PressReleaseIframePage.aspx?PRID=2020532