वेब पोर्टल ‘सौभाग्य’

‘Saubhagya’ Web-Portal

प्रश्न-हाल ही में वेब पोर्टल ‘सौभाग्य’ किस मंत्रालय द्वारा लांच किया गया?
(a) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय
(b) ऊर्जा मंत्रालय
(c) मानव संसाधन विकास मंत्रालय
(d) महिला और बाल विकास मंत्रालय
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 16 नवंबर, 2017 को विद्युत और नवीन तथा नवीकरणीय ऊर्जा राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) आर. के. सिंह ने नई दिल्ली में ‘प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजना’ के तहत वेब पोर्टल ‘सौभाग्य’ (http://saubhagya.gov.in.) लांच किया।
  • सौभाग्य-डैश बोर्ड घरों के बिजलीकरण की निगरानी हेतु एक ऐसा प्लेटफार्म है, जो घरेलू बिजलीकरण की स्थिति (राज्य, जिला, गांवों के क्रम में) लाइव आधार पर प्रगति, राज्यवार लक्ष्य और उपलब्धि तथा बिजलीकरण की मासिक प्रगति के विषय में सूचनाओं का प्रसार करेगा।
  • इस पोर्टल में ग्रामीण बिजलीकरण शिविरों के विषय में फीचर है और इस फीचर के अनुरूप बिजली वितरण कंपनियां गांवों/गांवों के समूहों में शिविर लगाकर मौके पर आवेदन करने तथा घरों को बिजली कनेक्शन देने संबंधी आवश्यक दस्तावेजों को पूरा करने में सहायता प्रदान करेंगी।
  • बिजली वितरण कंपनियां/राज्य बिजली विभाग भी समर्पित वेब पोर्टल/मोबाइल ऐप के माध्यम से इलेक्ट्रॉनिक रूप से डाटा एकत्रीकरण कर सकेंगे।
  • 25 सितंबर, 2017 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सौभाग्य योजना का शुभारंभ किया था।
  • इस योजनान्तर्गत ग्रामीण क्षेत्रों के सभी इच्छुक घरों और शहरी क्षेत्रों के गरीब परिवारों को निःशुल्क बिजली कनेक्शन प्रदान किया जा रहा है।
  • सरकार का लक्ष्य दिसंबर, 2018 तक देश में 4 करोड़ घरों को बिजली कनेक्शन प्रदान करना है।

संबंधित लिंक
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=173548

One thought on “वेब पोर्टल ‘सौभाग्य’”

Comments are closed.