वैश्विक आवास मूल्य वृद्धि रिपोर्ट

प्रश्न – निम्न कथनों पर विचार कीजिए।
(i) हाल ही में नाइट फ्रैंक के प्राइम ग्लोबल सिटीज इंडेक्स द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार वैश्विक आवास मूल्य वृद्धि में मुंबई
चौथे स्थान पर पहुंच गया है।
(ii) प्राइम ग्लोबल सिटीज इंडेक्स के अनुसार दुबई दूसरे तथा नई दिल्ली 10वें स्थान पर पहुंच गया है।
निम्नलिखित में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?
(a) (i) एवं (ii) दोनों
(b) केवल (i)
(c) केवल (ii)
(d) इनमें से कोई भी नहीं
उत्तर – (a)
संबंधित तथ्य –

वैश्विक आवास मूल्य वृद्धि रिपोर्ट-

  • नवंबर‚ 2023 में नाइट‚ फ्रैंक के प्राइम ग्लोबल सिटीज इंडेक्स द्वारा वैश्विक आवास मूल्य वृद्धि रिपोर्ट प्रस्तुत किया गया है।
  • प्राइम ग्लोबल सिटीज इंडेक्स के अनुसार वैश्विक आवास मूल्य वृद्धि में मुंबई चौथे स्थान पर है।
  • ध्यातव्य है कि सितंबर‚ 2023 में समाप्त होने वाली तिमाही के लिए‚ मुंबई‚ ने वैश्विक शहरों के बीच प्रमुख आवासीय कीमतों में साल-दर-साल चौथी सबसे अधिक वृद्धि (6.5 प्रतिशत) हासिल की है।

अन्य महत्वपूर्ण तथ्य-

  • प्राइम ग्लोबल सिटीज इंडेक्स एक मूल्यांकन-आधारित सूचकांक है‚ जो विश्व के 46 शहरों में प्रमुख आवासीय कीमतों के उतार-चढ़ाव पर नजर रखता है।

लेखक- नवनीत सिंह

संबंधित लिंक भी देखें…

https://content.knightfrank.com/research/323/documents/en/prime-global-cities-index-q3-2023-10695.pdf