शरणार्थी और प्रवासी मुद्दों पर संयुक्त राष्ट्र शिखर सम्मेलन

Summit for Refugees and Migrants - 19 September 2016

प्रश्न-हाल ही में संयुक्त राष्ट्र महासभा के 71वें अधिवेशन में शरणार्थी और प्रवासी संबंधी किस घोषणा-पत्र को अपनाया गया?
(a) वाशिंगटन घोषणा-पत्र
(b) न्यूयार्क घोषणा-पत्र
(c) शरणार्थी एवं प्रवासी घोषणा-पत्र
(d) पेरिस घोषणा-पत्र
उत्तर-(b)
संबंधित तथ्य

  • 19 सितंबर, 2016 को शरणार्थी और प्रवासी मुद्दे पर संयुक्त राष्ट्र महासभा का पहला शिखर सम्मेलन आयोजित किया गया।
  • सम्मेलन का आयोजन न्यूयार्क स्थित संयुक्त राष्ट्र महासभा के कार्यालय में किया गया।
  • इस सम्मेलन को ‘शरणार्थियों एवं प्रवासियों के लिए न्यूयार्क घोषणा-पत्र’ नाम दिया गया है।
  • न्यूयार्क घोषणा-पत्र शरणार्थियों एवं प्रवासियों के जीवन की राजनीतिक इच्छाशक्ति तथा वैश्विक स्तर पर जिम्मेदारी सुनिश्चित करता है।
  • द्वितीय विश्वयुद्ध के पश्चात यह पहला मौका है जब इतनी बड़ी संख्या में लोगों को अपने घरों को छोड़ने के लिए विवश होना पड़ा है।

न्यूयार्क घोषणा-पत्र की प्रमुख विशेषाएं

  • सभी शरणार्थियों तथा प्रवासियों के मानव अधिकारों की रक्षा करना।
  • यौन और लिंग आधारित हिंसा की रोकथाम करना।
  • सभी शरणार्थी और प्रवासी बच्चों के लिए शिक्षा की व्यवस्था उनके आगमन के कुछ माह के भीतर सुनिश्चित करना।
  • शरणार्थियों और प्रवासियों की बड़ी संख्या को बचाने, ग्रहण करने तथा उनकी मेजबानी करने वाले देशों का समर्थन करना।
  • संयुक्त राष्ट्र प्रणाली के अंतर्गत इंटरनेशनल ऑर्गेनाइजेशन फॉर माइग्रेशन (IOM) लाकर प्रवास के वैश्विक शासन को मजबूत बनाना।

 

संबंधित लिंक भी देखें…
http://refugeesmigrants.un.org/summit
http://refugeesmigrants.un.org/declaration
http://www.un.org/en/development/desa/population/migration/events/ga/2016/addressrefugeesmigrantssummit.html
http://www.unhcr.org/united-nations-summit-for-refugees-and-migrants.html