शहीद ग्राम विकास योजना

Shaheed Gram Vikas Yojana

प्रश्न-शहीद ग्राम विकास योजना का शुभारंभ किस अमर शहीद के ग्राम से किया गया?
(a) चन्द्रशेखर आजाद
(b) राम प्रसाद बिस्मिल
(c) अशफाक उल्लाह खां
(d) बिरसा मुंडा
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 17 सितंबर, 2017 को बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने झारखंड के खूंटी जिले के अमर शहीद बिरसा मुंडा के गांव ‘उलिहातू’ में शहीद ग्राम विकास योजना का शुभारंभ किया।
  • इस योजना का उद्देश्य शहीदों के गांवों को विकसित करना है जिसमें पक्के मकान, शौचालय, नालियां, शुद्ध पेयजल, शिक्षा आंगनबाड़ी, विद्युत आदि का विकास किया जायेगा।
  • केंद्र सरकार की इस योजना में 2.63 लाख रुपये की लागत से कच्चे घरों में रहने वाले लोगों के लिए पक्के मकान बनाये जायेंगे।
  • इस योजना में अमर शहीद बिरसा मुंडा, वीर बुद्धू भगत, सिद्धो-कान्हू मुर्मू और चांद भैरव, नीलाम्बर-पीताम्बर आदि शहीदों और स्वतंत्रता सेनानियों के गांवों को शामिल किया गया है।

संबंधित लिंक
http://indianexpress.com/article/india/bjp-president-amit-shah-launches-shaheed-gram-vikas-yojana-in-jharkhand-4848069/
http://www.dailypioneer.com/state-editions/ranchi/nation-indebted-to-freedom-fighters-says-shah.html
http://www.livehindustan.com/jharkhand/ranchi/story-shaheed-gram-yojana-will-be-start-on-september-17-1437675.html
https://m.dailyhunt.in/news/india/hindi/ranchi+express-epaper-ranchiexpress/amit+shah+17+ko+ulihatu+jaenge-newsid-72677095