शाह अब्दुल्ला बिन अब्दुलअजीज

प्रश्न-हाल ही में शाह अब्दुलअजीज अल-सौद का देहांत हो गया, वे किस देश के शासक थे?
(a) सऊदी अरब
(b) अफगानिस्तान
(c) ईरान
(d) मलेशिया
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 23 जनवरी, 2015 को सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला बिन अब्दुलअजीज अल-सौद (Abdullah bin Abdulaziz Al-Saud) का देहांत हो गया। वे 90 वर्ष के थे।
  • उनका जन्म वर्ष 1924 में रियाद में हुआ था।
  • शाह अब्दुल्ला भारत के साथ द्विपक्षीय संबंधों को सुधारने के प्रति व्यक्तिगत रूप से समर्पित थे। उन्होंने अलकायदा के खिलाफ अमेरिका का साथ दिया।
  • उनके प्रयासों से ही सऊदी अरब के स्थानीय निकाय चुनावों में महिलाओं को वोट देने का अधिकार मिला था।
  • वे 2005 में तत्कालीन शासक शाह फहद की मृत्यु के बाद सऊदी अरब के छठवें शाह के रुप में सत्ता में आये थे।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/archieve/others/2015/jan/d2015012401.pdf
http://www.saudiembassy.net/about/KingAbdullah.aspx
http://dohanews.co/region-mourns-passing-saudi-arabias-king-abdullah/
http://en.wikipedia.org/wiki/Abdullah_of_Saudi_Arabia