शिकायत अपीलीय समिति पोर्टल का शुभारंभ

प्रश्न – शिकायत अपीलीय समिति पोर्टल से संबंधित निम्नलिखित कथनों पर विचार कीजिए-
1. 28 फरवरी, 2023 को इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स सूचना और प्रौद्योगिकी मंत्रालय ने इस पोर्टल का शुभारंभ किया।
2. उपयोगकर्ताओं की सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म की जवाबदेही सुनिश्चित करने के लिए आईटी नियम, 2021 के तहत इस पोर्टल का शुभारंभ किया गया।
उपर्युक्‍त कथनों में से कौन-सा/से कथन सही है/हैं?
(a) केवल (1)
(b) केवल (2)
(c) (1) और (2) दोनों
(d) उपर्युक्‍त में से कोई नहीं
उत्तर – (c)
संबंधित तथ्य –

  • गौरतलब है कि आईटी नियम, 2021 में वर्ष 2022 में संशोधन किया गया जिससे सोशल मीडिया कंपनियों को संविधान के अनुच्‍छेद 14, 19 और 21 द्वारा नागरिकों को दिए गए अधिकारों का सम्मान करना अनिवार्य किया जाए।

लेखक – सुनेंद्र वर्मा

संबंधित लिंक भी देखें…

https://www.thehindu.com/sci-tech/technology/internet/govt-launches-grievance-appellate-committee-for-social-media-complaints/article66562901.ece

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1903118