शी-जिनपिंग ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ से सम्मानित

प्रश्न- हाल ही में पाकिस्तान द्वारा ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ सम्मान से किसे सम्मानित किया गया?
(a) शी-जिनपिंग
(b) नरेंद्र मोदी
(c) बराक ओबामा
(d) नवाज शरीफ
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 21 अप्रैल, 2015 को चीन के राष्ट्रपति शी-जिनपिंग को पाकिस्तान के राष्ट्रपति ममनून हुसैन द्वारा ‘निशान-ए-पाकिस्तान’ सम्मान प्रदान किया गया।
  • यह सम्मान उन्हें राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में प्रदान किया गया।
  • यह सम्मान शी-जिनपिंग को दोनों देशों के बीच आपसी संबंधों को आगे बढ़ाने के लिए प्रदान किया गया।
  • ‘निशान-ए-पाकिस्तान’पाकिस्तान का सर्वोच्च नागरिक सम्मान है।
  • इस सम्मान की स्थापना मार्च, 1957 में पाकिस्तान सरकार द्वारा किया गया था।
  • इस सम्मान से सम्मानित शी-जिनपिंग चीन की सत्तारूढ़ कम्युनिस्ट पार्टी के महासचिव भी हैं।
  • उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान द्वारा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई की वर्ष 1990 में इस सम्मान से सम्मानित किया गया था।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://news.xinhuanet.com/english/2015-04/21/c_134171449.htm
http://www.dawn.com/news/1177460/mamnoon-confers-top-civil-award-on-president-xi
http://www.thehindu.com/news/international/nishanepakistan-award-conferred-on-xi-jinping/article7126148.ece
http://www.chinadaily.com.cn/world/2015xivisitpse/2015-04/21/content_20499499.htm
http://abpnews.abplive.in/world/2015/04/21/article563939.ece/china-president-xi-jinping