संत कबीर अकादमी का शिलान्यास

प्रश्न-हाल ही में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संत कबीर अकादमी का शिलन्यास किया। इस संबंध में विकल्प मंं कौन-सा तथ्य सही नहीं है?
(a) यह अकादमी संत रविदास नगर के मगहर में स्थापित की जा रही है।
(b) इसकी स्थापना 3 एकड़ क्षेत्र में की जाएगी।
(c) इस अकादमी की निर्माण लागत राशि 24 करोड़ रुपये होगी।
(d) इसमें एक पुस्तकालय एवं संग्रहालय की स्थापना की जाएगी।
उत्तर-(a)
संबंधित तथ्य

  • 28 जून, 2018 को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने संत कबीर नगर जिले में स्थित मगहर में संत कबीर अकादमी का शिलान्यास किया।
  • इस अकादमी की स्थापना 3 एकड़ क्षेत्र में की जाएगी।
  • अकादमी की निर्माण लागत राशि 24 करोड़ रुपये होगी।
  • इस अवसर पर प्रधानमंत्री ने घोषणा की कि इस अकादमी को स्वदेश दर्शन योजना के तहत विकसित किया जाएगा और इसे अंतरराष्ट्रीय मानचित्र पर स्थापित किया जाएगा।
  • इसमें संत कबीर के जीवन और दर्शन पर शोध, सर्वेक्षण, प्रकाशन और प्रदर्शन का कार्य होगा।
  • इस अकादमी में ललित कला की सभी विधाओं का संचालन किए जाने के अलावा संब कबीर के साहित्य, पाण्डुलिपि, ग्रंथ का संग्रह किया जाएगा।
  • इसमें एक पुस्तकालय एवं संग्रहालय की स्थापना की जाएगी।
  • साथ ही इसमें आंचलिक भाषाओं एवं लोक विधाओं का विकास भी किया जाएगा।
  • 28 जून, 2018 को पूर्णिमा के दिन संत कबीर के 620वें प्रकटोत्सव और 500वें महापरिनिर्वाण दिवस के अवसर पर कबीर महोत्सव का आयोजन किया गया।
  • कबीर का जन्म लहरतारा, वाराणसी में हुआ था और मृत्यु मगहर में हुई थी।
  • कबीर के शिष्यों ने उनकी वाणियों का संग्रह ‘बीजक’ नामक ग्रंथ में किया है जिसके तीन मुख्य भाग हैं- साखी, सबद (पद), रमैनी।
  • कबीर सिकंदर लोदी के समकालीन थे।

संबंधित लिंक…
http://information.up.nic.in/attachments/files/5b35e7e0-9bd4-4577-bf2b-10400af72573.pdf