संवर्धित वास्तविकता अनुप्रयोग ‘साकार’ का शुभारंभ

Augmented reality applications 'realization' launched

प्रश्न-संवर्धित वास्तविकता अनुप्रयोग ‘साकार’ का विकास किसने किया है-
(a) DOS
(b) UNCTAD
(c) C-DAC
(d) DECU-ISRO
उत्तर-(d)
संबंधित तथ्य

  • 15 जुलाई, 2015 को केंद्रीय  परमाणु ऊर्जा एवं अंतरिक्ष राज्यमंत्री जीतेंद्र सिंह ने  ‘साकार’ (Sakaar) नामक संवर्धित वास्तविकता अनुप्रयोग (Augmented Reality Application) का शुभारंभ नई दिल्ली में किया।
  • यह अनुप्रयोग(Application) वर्तमान सरकार के एक साल के कार्यकाल में अंतरिक्ष विभाग की उपलब्धियों को बताने के लिये प्रारम्भ किया गया।
  • संवर्धित वास्तविकता एक प्रत्यक्ष भौतिक, वास्तविक दुनिया के वातावरण का जीवंत दृश्य है जिसके तत्वों को कंप्यूटर जनित 3-डी मॉडल, एनिमेशन, वीडियो आदि के द्वारा संवर्धित (पूरित) किया गया है।
  • डीईसीयू-इसरो (DECU-ISRO) ने एन्ड्रायल उपकरणों के लिए इस अनुप्रयोग का विकास किया है।
  • इस कार्यक्रम में इसरो अध्यक्ष ए.एस.किरन कुमार ने जुलाई में पीएसएलवी-सी28, जीएलएलवी-डी6, एसट्रोसैट के सितंबर में लांच किए जाने के बारे में जानकारी दी।
  • आईआरएनएसएस-1 एफ तथा आईआरएनएसएस-1 G के वर्ष 2016 में लांच करने की योजना के संबंध में सूचना दी।

संबंधित लिंक भी देखें…
http://pib.nic.in/newsite/PrintRelease.aspx?relid=122519
http://www.pib.nic.in/newsite/hindirelease.aspx?relid=38328
http://sac.gov.in/SACSITE/sakaar/index.html
http://www.thehindu.com/sci-tech/science/isro-to-test-reusable-satellite-launch-vehicle-in-september/article7319310.ece